आयकर छापों पर जी स्क्वायर की प्रतिक्रिया- 'लगाए जा रहे निराधार आरोप, जिनका कोई सबूत नहीं'

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उसके लिए चुनौतीपूर्ण समय रहा है

कंपनी ने कहा, 'हम सभी को विश्वास दिलाते हैं कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और डरने की कोई बात नहीं है'

चेन्नई/दक्षिण भारत। रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड ने आयकर छापों के संबंध में जवाब देते हुए उस पर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है। उसने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वह निराधार आरोपों का सामना कर रही है, जिसके कोई सबूत नहीं हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उसके लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण समय रहा है। एक संगठन के रूप में, वह पारदर्शिता में विश्वास करती है और अपने हितधारकों के साथ हमेशा खुली रही है।

कंपनी ने कहा, 'हम सभी को विश्वास दिलाते हैं कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और डरने की कोई बात नहीं है। हम इस पूरी प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह सत्यापन हमारे खिलाफ फैलाए गए दुर्भावनापूर्ण प्रचार को समाप्त कर देगा।'

इससे पहले, दिन में आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु और कर्नाटक में जी स्क्वायर रियल्टर्स से संबंधित कम से कम 50 स्थानों पर छापेमारी शुरू की थी।

कंपनी के चेन्नई, कोयंबटूर और बेंगलूरु स्थित कई कार्यालयों के साथ-साथ कंपनी के मालिक रामजयम के आवास पर सुबह करीब 7 बजे तलाशी शुरू हुई थी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अन्ना नगर के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी मालिकों के एक अन्य करीबी भी आयकर अधिकारियों की जांच के दायरे में आ गए हैं।

About The Author: News Desk