बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने शुक्रवार को कहा कि वे कांग्रेस के 'दुष्प्रचार' के जवाब में इस पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रकाशित कराए गए उस विज्ञापन का उल्लेख किया, जिसमें उसने भाजपा सरकार में नौकरियों और तबादलों में रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एक ‘रेट कार्ड’ जारी किया था।
इस पर सिरोया ने ट्वीट किया, 'आज कांग्रेस ने जो प्रकाशित किया है, पूर्णत: दुष्प्रचार है। मैं अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद कर्नाटक कांग्रेस पर मानहानि का मुकदमा करने का प्रस्ताव करता हूं।'
सिरोया ने कहा, 'केपीसीसी अध्यक्ष, सिद्दरामैया और अन्य 'बहुत-बहुत साफ' कांग्रेस नेताओं से जल्द ही उन सभी का सबूत मांगा जाएगा, जो उन्होंने आरोप लगाए हैं। अपने नेता राहुल गांधी की तरह ये लोग अपमानजनक बयान देने के आदी हैं।'
उन्होंने कहा, 'सभी संगठन और वे सभी, जो विज्ञापन में सूचीबद्ध पदों पर आसीन हैं, निश्चित रूप से अदालत द्वारा साक्ष्य के लिए जांच की जाएगी। इन सभी संस्थाओं और व्यक्तियों का अपमान किया गया है।'