प्रधानमंत्री ने खरगोन हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

यह दुर्घटना सुबह आठ बज कर करीब 40 मिनट पर हुई

बस डोंगरगांव के पास बोराद नदी के पुल से सूखी नदी में गिर गई

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से किए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायल लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

मालूम हो कि खरगोन जिले में मंगलवार को सुबह एक यात्री बस के पुल से गिर जाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 अन्य लोग घायल हो गए।

यह दुर्घटना सुबह आठ बज कर करीब 40 मिनट पर हुई। बस डोंगरगांव के पास बोराद नदी के पुल से सूखी नदी में गिर गई।

About The Author: News Desk