बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने ग्राहकों के लिए होम लोन और वाहन लोन पर ब्याज दरें घटा दी हैं। उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, होम लोन की ब्याज दर 8.55 प्रतिशत और वाहन लोन की ब्याज दर 8.80 प्रतिशत से शुरू कर रहा है।
बैंक सभी ग्राहकों को 100 प्रतिशत डॉक्यूमेंटेशन शुल्क छूट और प्रोसेसिंग शुल्क में रियायत का लाभ भी दे रहा है, भले ही ऋण राशि कितनी भी हो। कम ब्याज दर से ग्राहकों को कम ईएमआई के साथ घर और कार के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि केनरा बैंक की स्थापना अम्मेम्बल सुब्बा राव पई द्वारा जुलाई 1906 में मंगलूरु में की गई थी। बैंक अपने अस्तित्व के सौ वर्षों में विकास पथ के विभिन्न चरणों से गुजरा है। आज, केनरा बैंक भारतीय बैंकों के समूह में प्रमुख स्थान रखता है।