मैसूरु/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण पर मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ दिए गए कथित बयान को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।
ऐसा आरोप है कि नारायण ने फरवरी में एक जनसभा में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को खत्म करने का आह्वान किया था, जैसे कि उनके अनुसार, ‘उरी गौड़ा और नांजे गौड़ा ने 18वीं सदी के मैसूरु के शासक टीपू सुल्तान को खत्म किया था।’
कांग्रेस प्रवक्ता एम लक्ष्मण की शिकायत पर बुधवार को यहां देवराज पुलिस थाने में नारायण के खिलाफ आपराधिक धमकी और उकसाने का मामला दर्ज किया गया।
यह मामला इस साल 15 फरवरी को एक चुनावी रैली के दौरान नारायण के भाषण से जुड़ा है।
जनसभा में नारायण ने कहा था, ‘आप किसे चाहते हैं, टीपू या सावरकर (हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर)? हम टीपू को कहां भेजे? उरी गौड़ा और नांजे गौड़ा ने क्या किया? उन्हें भी उसी तरह खत्म कर देना चाहिए।’