शिलांग/भाषा। मेघालय में 39 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्रालय का आईबी अधिकारी बताते हुए, नौकरी की तलाश कर रहे 38 लोगों से कथित तौर पर 80 लाख रुपए ठग लिए।
पुलिस अधीक्षक (शहर) विवेक सियम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को वाहिंगदोह के रिचर्ड तिपलांग स्वेर को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि वाहिंगदोह में उसके घर से सायरन और वीआईपी बत्ती लगा एक वाहन, मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
स्वेर के खिलाफ मावलई पुलिस थाने और लुम्दिंगरी पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि 16 मई को स्वेर के खिलाफ एक शिकायत मिली, जो खुद को गृह मंत्रालय का आईबी अधिकारी बताता था और लोगों को शिलांग सचिवालय में नौकरियां दिलाने का झांसा देता था। उसने शिकायतकर्ता से नौकरी के इच्छुक सभी लोगों से उनकी योग्यता के अनुसार पैसा लेने के लिए कहा था।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने 38 लोगों से 80 लाख रुपए लिए और आरोपी को दे दिए। सियम ने कहा, ‘जब लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं तो उन्होंने पूछताछ की। इस बीच स्वेर ने शिकायकर्ता से बात करना बंद कर दिया।’
पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों से नजदीकी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है।