बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को बेंगलूरु शहर के पुलिस आयुक्त सीएच प्रताप रेड्डी का तबादला कर दिया और उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) बी दयानंद को नियुक्त किया।
रेड्डी को आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के यातायात विशेष आयुक्त डॉ. एमए सलीम को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया।
सीआईडी का नेतृत्व करने वाले एडीजीपी केवी शरत चंद्र को एडीजीपी (इंटेलिजेंस) नियुक्त किया गया है।