बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ट्रेनों की गति को 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे करने के लिए एक जून को केएसआर बेंगलूरु-जोलारपेट्टई (जोलारपेट्टई को छोड़कर) ब्रॉडगेज विद्युतीकृत डबल लाइन सेक्शन पर ऑसिलेटिंग मॉनिटरी सिस्टम (ओएमएस) स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
इस दौरान ट्रेन विद्युतीकृत डबल लाइन पर 143 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। रेलवे ने आम जन को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और रेलवे लाइन को ग़लत ढंग से पार न करें, जिससे उन्हें खतरा हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि नई तकनीक के साथ तालमेल बैठाते हुए रेलवे ने पटरियों और रेलवे वाहनों की स्थिति का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली अपनाई है। ओएमएस एक उन्नत पोर्टेबल उपकरण है, जो गति के दौरान कैरिज के फर्श पर किसी वांछित लोकेशन पर वर्टिकल और लेटरल एक्सेलरेशन को लगातार मापता है।