सरहद पर बाड़ पार कर घुसपैठ की कोशिश करता पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास देर रात करीब 2.50 बजे हुई थी

बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया

सांबा/जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

बताया गया कि यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास देर रात करीब 2.50 बजे हुई थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी थी।

उन्होंने कहा कि बल ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सीमा पर बाड़ की ओर बढ़ता रहा। इसके बाद जवानों को गोलियां चलानी पड़ीं। इस कार्रवाई में वह ढेर हो गया। 

इसके बाद बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि जम्मू संभाग में पिछले दो दिन में सीमा पर इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है। इससे पहले, बुधवार को पुंछ जिले में सेना ने एलओसी पर तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश विफल कर दी थी।

About The Author: News Desk