क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान-ईरान सीमा से सटे बलोचिस्तान के केच जिले के सिंगवान इलाके में सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में पाक के दो जवानों की मौत हो गई। फौज की मीडिया मामलों की शाखा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आतंकवादियों के एक समूह ने जांच चौकी पर गोलीबारी की।
आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक पीछे धकेल दिया। हालांकि, तेज गोलीबारी के दौरान दो सिपाही ढेर हो गए।
बयान में कहा गया कि पाक सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अभियान शुरू किया है और ईरानी अधिकारियों के साथ भी संपर्क में हैं।
इससे पहले जनवरी में बलोचिस्तान के पंजगुर जिले में पाकिस्तान-ईरान सीमा के पार से आतंकवादी गतिविधि के दौरान चार सुरक्षाकर्मी ढेर हुए थे।