बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक की सिद्दरामैया सरकार ने सत्ता में आने के 20 दिन बाद शुक्रवार को विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की।
सरकारी आदेश के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलूरु शहर के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार जी परमेश्वर - तुमकूरु, एचके पाटिल - गडग, केएच मुनियप्पा - बेंगलूरु ग्रामीण, रामलिंगा रेड्डी - रामनगर, केजे जॉर्ज - चिक्कमगलूरु, एमबी पाटिल - विजयपुरा, दिनेश गुंडूराव - दक्षिण कन्नड़ और एचसी महादेवप्पा - मैसूरु के प्रभारी बनाए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि सतीश जारकीहोली बेलगावी जिले का प्रभार संभालेंगे। वहीं, प्रियांक खरगे - कलबुर्गी, शिवानंद पाटिल - हावेरी, बीजेड जमीर अहमद खान - विजयनगर, शरणबसप्पा दर्शनपुर - यादगीर, ईश्वर खंड्रे - बीदर, एन चेलुवारायस्वामी - मांड्या, एसएस मल्लिकार्जुन - दावणगेरे, संतोष लाड - धारवाड़, डॉ. शरण प्रकाश पाटिल - रायचूर और आरबी थिम्मापुर - बागलकोट के प्रभारी होंगे।