पाकिस्तान में बारिश-आंधी के कारण 25 लोगों की मौत, 140 से ज्यादा घायल

बन्नू और लक्की मरवत जिलों में 17 लोगों की मौत और 15 को गंभीर चोटों सहित 102 के घायल होने की पुष्टि

बन्नू में कम से कम 12 लोग जिंदा दफन हो गए

लक्की मरवत/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी जिलों में शनिवार को भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी के कारण कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 140 से ज्यादा घायल हो गए। इस दौरान कई जगह दीवारें गिर गईं, पेड़ और खंभे उखड़ गए।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, लक्की, करक और बन्नू में कम से कम 69 घरों को नुकसान पहुंचा है। आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

बन्नू डिवीजन के आयुक्त परवाइज साबतखेल ने बन्नू और लक्की मरवत जिलों में 17 लोगों की मौत और 15 को गंभीर चोटों सहित 102 के घायल होने की पुष्टि की।

साबतखेल ने कहा कि बन्नू में 12 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग घायल हो गए, जबकि लक्की मरवत में चार लोगों की मौत हो गई और 73 लोग घायल हो गए।

बन्नू में कम से कम 12 लोग जिंदा दफन हो गए, क्योंकि बाढ़ के साथ-साथ शक्तिशाली हवा के झोंके के कारण छतें और दीवारें गिर गईं। शवों को जिला मुख्यालय अस्पताल और खलीफा गुल नवाज अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, एक बचाव अधिकारी ने मृतकों की संख्या 13 बताई है।

लक्की में कई मकानों की छत व बाउंड्री वॉल गिर गई। एक अधिकारी ने कहा कि बचावकर्ताओं ने एक घर के मलबे से एक महिला और तीन बच्चों के शव निकाले और उन्हें चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।

उन्होंने कहा कि घायलों को लक्की मरवत और नौरंग कस्बों के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भी ले जाया गया। खबरों के मुताबिक, आंधी-तूफान ने दर्जनों मवेशियों की भी जान ले ली और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।

About The Author: News Desk