दक्षिण रेलवे: मनोरंजन व चिंतन के लिए सम-सामयिक विषयों पर पेश किए नाटक

पालक्काड टीम को विजेता घोषित किया गया,

विजेता टीम के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ कलाकार एवं सर्वश्रेष्ठ कथासार के लिए शील्ड वितरित की गईं

चेन्नई/दक्षिण भारत। दक्षिण रेलवे मुख्यालय के सुलय ऑटोरियम में शुक्रवार को हिंदी नाटक प्रतियोगिता हुई। प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी गौतम दत्त ने समारोह के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र में स्थित कार्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाली सात टीमों की भागीदारी पर संतुष्टि व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। 

शहर के नामी कलाकार दिल्ली सुकुमार ने बतौर निर्णायक सर्वश्रेष्ठ टीम के चयन में सहायता दी। वरिष्ठ ईडीपीएम सुलेख चंद जैन भी निर्णायक मंडली में शामिल हुए। राजभाषा अधिकारी डॉ. ए श्रीनिवासन ने तीसरे निर्णायक के रूप में योगदान दिया।

इस प्रतियोगिता में दक्षिण रेलवे के मंडलों तथा मुख्यालय को मिलाकर सात टीमों ने भाग लेकर विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर नाटकों का प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ चिंतन करने के लिए भी विषय प्रस्तुत किए। 

पालक्काड टीम को विजेता घोषित किया गया, जो अखिल रेल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में दक्षिण रेलवे का प्रतिनिधित्व करेगी। विजेता टीम के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ कलाकार - पुरुष तथा महिला एवं सर्वश्रेष्ठ कथासार के लिए शील्ड वितरित की गईं।

About The Author: News Desk