श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जोरदार कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। बताया गया कि इस तरह बलों ने आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर के काला जंगल में उक्त आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'पीओजेके (पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर) से हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी थलसेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के काला जंगल में मारे गए।’
बता दें कि यह हाल में आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पिछले शुक्रवार को केरन सेक्टर के जुमागुंड क्षेत्र में बलों ने पांच आतंकवादियों को धराशायी कर दिया था। वे आतंकवादी भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।