अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

अजित पवार ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ में पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की

शरद पवार ने पुणे में कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है

मुंबई/दक्षिण भारत। विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा में राकांपा के कुल 53 विधायकों में से 30 अजित के साथ बताए जा रहे हैं। 

अजित पवार ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ में पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की।

एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले उपस्थित थीं।

हालांकि, राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अजित पवार विधायकों की बैठक बुला सकते हैं।

About The Author: News Desk