बजट में किए गए ये प्रावधान कर्नाटक के ग्रामीण और शहरी विकास को देंगे बढ़ावा

इनसे गांवों और शहरों के विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे

यहां जानिए, मुख्यमंत्री द्वारा बजट में ग्रामीण और शहरी विकास के लिए की गईं घोषणाओं के बारे में ...

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के बजट 2023-24 में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने ग्रामीण और शहरी विकास के ​लिए कई घोषणाएं की हैं। इनसे गांवों और शहरों के विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यहां जानिए, मुख्यमंत्री द्वारा बजट में ग्रामीण और शहरी विकास के लिए की गईं घोषणाओं के बारे में ...

ग्रामीण विकास

- कई नई सेवाओं के साथ ग्राम पंचायत पुस्तकालयों को 'अरिवु केंद्र' के रूप में उन्नत किया जाएगा। इन्हें सप्ताहांत पर भी खुला रखा जाएगा।

- महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से मनरेगा के तहत 400 ग्राम पंचायतों में 'कूसिना माने' क्रेच खोले जाएंगे।

- कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 400 सामुदायिक शौचालय परिसरों का निर्माण किया जाएगा।

शहरी विकास

- उपयोग किए गए पानी के उपचार और नदियों और टैंकों में सीवेज के बहाव को रोकने के लिए 3,400 करोड़ रुपए। बेंगलूरु के लिए 2,150 करोड़ रुपए और अन्य शहरों के लिए 1,250 करोड़ रुपए।

- बेंगलूरु में 20 एसटीपी के उन्नयन के लिए 1,411 करोड़ रुपए; साल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य।

- बेंगलूरु उपनगरीय रेल परियोजना के निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रुपए।

- इंदिरा कैंटीन को दोबारा शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपए।

- अमृत 2.0 के तहत 287 शहरों में जल आपूर्ति कार्यों के लिए 800 करोड़ रुपए।

About The Author: News Desk