कर्नाटक: इनोवेशन पार्क, हवाई पट्टियां, फिल्म सिटी ... बुनियादी ढांचे के विकास के लिए की गईं ये घोषणाएं

रायचूर के पास कलमला जंक्शन से सिंधनूर के बीच 78 किलोमीटर लंबी सड़क 1,696 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाएगी

विजयपुरा हवाईअड्डे का वाणिज्यिक परिचालन इस साल शुरू होगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। किसी भी राज्य के विकास में बुनियादी ढांचा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर बुनियादी ढांचा मजबूत हो तो विकास की नई संभावनाएं आकार लेती हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ये घोषणाएं की हैं ...

- रायचूर के पास कलमला जंक्शन से सिंधनूर के बीच 78 किलोमीटर लंबी सड़क 1,696 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाएगी।

- देवनहल्ली-विजयपुरा-एच क्रॉस-वेमागल-मालूर-तमिलनाडु सीमा तक 123 किमी लंबी 4/6 लेन सड़क के विकास के लिए 1,826 करोड़ रुपए।

- 2,000 किमी राज्य राजमार्गों और 2,400 किमी प्रमुख जिला सड़कों के विकास के लिए 4,083 करोड़ रुपए।

- धर्मस्थल, कोडागु और चिक्कमगलूर में हवाई पट्टियां।

- विजयपुरा हवाईअड्डे का वाणिज्यिक परिचालन इस साल शुरू होगा।

- पीपीपी आधार पर उत्तर कन्नड़ जिले के केनी में सभी मौसम के लिए ग्रीनफील्ड गहरे पानी का बंदरगाह।

- कडुगोडी, बेंगलूरु में 100 एकड़ जमीन पर टेक्नोलॉजी इनोवेशन पार्क।

- उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी लाइसेंस/अनुमतियां लागू करने और प्राप्त करने के लिए एकल पोर्टल।

- स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

- मैसूरु में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।

- बेंगलूरु शहर में 5 ट्रैफिक पुलिस स्टेशन और 6 महिला पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। दो चरणों में कुल 2,454 पद सृजित होंगे।

- राज्यभर में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए 35 करोड़ रुपए की कार्य योजना।

About The Author: News Desk