क्वेटा/दक्षिण भारत। पड़ोसी देश पाकिस्तान की फौज को बुधवार को हुए 'आतंकी' हमले के दौरान बड़ी चोट पहुंची है। उसके एक दर्जन जवान मारे गए हैं। इससे पहले ख़बर आई थी कि उसके चार जवानों की मौत हुई है। उसके बाद आंकड़ा बढ़ता हुआ 12 तक जा पहुंचा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बलोचिस्तान के झोब और सुई इलाकों में अलग-अलग सैन्य अभियानों में पाकिस्तानी फौज के कम से कम 12 जवान ढेर हो गए, जबकि कथित तौर पर हमला करने वाले सात आतंकवादी भी मारे गए।
इस साल आतंकवादी हमलों से पाक फौज में एक दिन में हताहत होने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले, फरवरी 2022 में बलोचिस्तान के केच जिले में 'फायर रेड' में 10 जवान मारे गए थे।
बुधवार देर रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, क्षेत्र में एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को सुई में आतंकवादियों की गोलीबारी का सामना करना पड़ा।
बयान में कहा गया कि गोलीबारी के दौरान तीन जवान ढेर हो गए, जबकि दो आतंकवादी भी मारे गए। सुई हमला सुबह झोब कैंट में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर छापे के बाद हुआ, जिसमें नौ जवान मारे गए। वहीं, पांच आतंकवादियों के हताहत होने की खबरें हैं।
झोब में क्वेटा जा रही एक यात्री बस के गोलीबारी में फंस जाने से एक महिला की भी मौत हो गई और कम से कम पांच नागरिक घायल हो गए।
रिपोर्ट का हवाला देते हुए झोब कमिश्नर सईद अहमद उमरानी ने कहा कि हमले में भारी स्वचालित हथियारों से लैस पांच आतंकवादी शामिल थे। दोपहर तक जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत हुए।