कर्नाटक: भाजपा विधायकों के निलंबन के मुद्दे पर विस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात की

उन्होंने 10 विधायकों को निलंबित किए जाने से जुड़ी परिस्थितियों से राज्यपाल को अवगत कराया

भाजपा विधायकों ने इस घटनाक्रम पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी कादर ने बृहस्पतिवार को सदन के उपाध्यक्ष रुद्रप्पा लमानी और विधानसभा सचिव एमके विशालाक्षी के साथ राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की।

बताया जाता है कि उन्होंने विधानसभा के इस सत्र की समाप्ति तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 विधायकों को निलंबित किए जाने से जुड़ी परिस्थितियों से राज्यपाल को अवगत कराया।

विधानसभा में बुधवार को प्रस्ताव पारित कर 10 विधायकों को निलंबित किया गया जिनमें चार पूर्व मंत्री- आर अशोक, डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण, वी सुनील कुमार और अरागा ज्ञानेंद्र शामिल हैं।

भाजपा के सदस्यों को विधेयकों की प्रतियों और कार्यसूची समेत अन्य दस्तावेज फाड़ने और उन्हें आसन की ओर उछाले जाने के बाद ‘अशोभनीय और अपमानजनक आचरण’ के लिए निलंबित किया गया है।

भाजपा और जनता दल (सेकुलर) ने विधायकों के निलंबन के खिलाफ बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

सदन की बैठक आज सुबह जब शुरू हुई तो विपक्ष की ओर से केवल जी जनार्दन रेड्डी (कल्याण राज्य प्रगति पक्ष) उपस्थित थे।

भाजपा विधायकों ने इस घटनाक्रम पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है।

About The Author: News Desk