चेन्नई/दक्षिण भारत। आईआरएसई अधिकारी बी विश्वनाथ ईरया ने गुरुवार को दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के नए मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला।
भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के 1992 बैच के अधिकारी बी विश्वनाथ ईरया के पास रेलवे के कामकाज के विभिन्न पहलुओं का व्यापक अनुभव है।
उन्होंने अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक/नांदेड़ मंडल, मुख्य अभियंता/दक्षिण मध्य रेलवे, मुख्य अभियंता/निर्माण संगठन/सिकंदराबाद के रूप में कार्य किया है।
बी विश्वनाथ ईरया दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में आईआरएसईई अधिकारी गणेश का स्थान लेंगे।