सांबा/जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने टैंक को नुकसान पहुंचाने वाली एक बारूदी सुरंग नष्ट की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह बारूदी सुरंग काफी पुरानी जान पड़ती है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर सीमा जांच चौकी के पास बसंतर नदी के किनारे इस बारूदी सुरंग की मौजूदगी का पता चला।
माना जा रहा है कि यह बाढ़ के पानी में बह कर आई होगी। बाद में, विशेषज्ञों ने इसे नष्ट कर दिया।