बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम जारी किए हैं। उसने बताया कि वैश्विक कारोबार 9.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20,80,141 करोड़ रुपए रहा है। सकल अग्रिम 13.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,87,671 करोड़ रुपए रहा है। जून 2023 के लिए निवल लाभ, जून 2022 के लिए 2022 करोड़ रु. के निवल लाभ के मुकाबले 3,535 करोड़ रु. रहा है।
बैंक ने बताया कि उसका परिचालन लाभ 15.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,604 करोड़ रु. रहा है। इसी तरह निवल ब्याज मार्जिन 27 बीपीएस सुधार के साथ 3.05 प्रतिशत रहा है। आवास ऋण में 13.64 प्रतिशत के साथ खुदरा ऋण में 10.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सकल एनपीए अनुपात 183 बीपीएस की कमी के साथ 5.15 प्रतिशत रहा है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के 16.33 प्रतिशत के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए इक्विटी पर रिटर्न सुधर कर 22.95 प्रतिशत हुआ।
बैंक का वैश्विक कारोबार, जून 2023 की स्थिति में 9.38 प्रतिशत (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 20,80,141 करोड़ रु. रहा, जिसमें वैश्विक जमा 6.65 प्रतिशत (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 11,92,470 करोड़ रु. और वैश्विक अग्रिम (सकल) 13.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,87,671 करोड़ रु. रहा।
बैंक की घरेलू जमाराशि जून 2023 की स्थिति में 4.90 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,04,506 करोड़ रु. रही है। आवास ऋण पोर्टफोलियो, वर्षानुवर्ष 13.64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 85,884 करोड़ रु. रहा। सीआरएआर, जून 2023 की स्थिति में 16.24 प्रतिशत रहा। तीस जून की स्थिति में, बैंक के 10683 एटीएम, 9653 शाखाएं हैं। इनमें से 3049 ग्रामीण, 2723 अर्ध शहरी, 1970 शहरी और 1911 महानगरीय शाखाएं हैं। बैंक की लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई में भी शाखाएं हैं।