महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 20 घायल

इस टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई

हादसे की वजह के कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा

मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात दो निजी बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुई ।

अधिकारियों ने बताया कि एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी, जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी।

उन्होंने बताया कि नासिक जा रही बस ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और इसी क्रम में वह सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई।

इस टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि हादसे की वजह के कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा।

About The Author: News Desk