मांड्या/भाषा। कर्नाटक के मांड्या जिले में एक कार के विश्वेश्वरैया नहर में गिरने से उसमें सवार चार महिलाओं की मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना जिले की श्रीरंगपटना तालुक में गामनहल्ली के समीप शनिवार रात को हुई और मृतकों की पहचान महादेवाम्मा तथा उनकी रिश्तेदार संजना, मादेवी और रेखा के रूप में हुई है।
कार चालक मनोज तैरकर नहर के किनारे तक पहुंच गया, जिससे उसकी जान बच गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कृषि मंत्री एन चेलुवरायास्वामी और सामाजिक कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा ने मृतकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी।
महादेवप्पा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गामनहल्ली से दोद्दामुलगूडु जा रही कार पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह नहर में गिर गई।
उन्होंने बताया कि शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।