जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। यह एक सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, अरनिया सेक्टर की जाबोवाल सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को बार-बार चेतावनी दी, लेकिन वह भागने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार उस पर गोली चलानी पड़ी और वह धराशायी हो गया।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 30—31 जुलाई की मध्य रात्रि को जवानों को अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि नजर आई।
प्रवक्ता के अनुसार, एक घुसपैठिया बाड़ की ओर आ रहा था। उसे जवानों ने ढेर करते हुए घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
सतर्कता के तौर पर इलाके की तत्काल घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
बता दें कि 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ में बीएसएफ ने हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया था। उसके कब्जे से उच्च गुणवत्ता की चार किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई थी।