मुंबई/भाषा। अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को अपनी फिल्म 'जवान' का पहला गीत 'ज़िंदा बंदा' रिलीज किया और इसके हिंदी संस्करण में प्रख्यात शायर वसीम बरेलवी का एक शेर इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार यह गीत तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया गया है। हिंदी का गीत इरशाद कामिल, तमिल गीत विवेक जबकि तेलुगु गीत चंद्रबोस ने लिखा है।
शाहरुख ने तीनों भाषाओं में यह गीत ट्विटर पर साझा किया।
उन्होंने लिखा, पेश है...जिंदा बंदा
खान ने एक बयान में कहा, उसूलों पर जहां आंच आए, टकराना जरूरी है ... इस खूबसूरत शेर में मामूली बदलाव की इजाजत देने के लिए तहेदिल से वसीम बरेलवी साहब का शुक्रिया अदा करता हूं। गाना इरशाद कामिल ने लिखा है और संगीत मेरे प्रिय दोस्त अनिरुद्ध ने दिया है।
फिल्म निर्माताओं के अनुसार 'जिंदा बंदा' को पांच दिन में फिल्माया गया है। इस दौरान खान ने एक हजार से अधिक महिला डांसरों के साथ नृत्य किया। इस गीत को कोरियोग्राफ शोबी ने किया है।
फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। निर्देशक एटली, निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में सात सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।