बेंगलूरु में यातायात जाम कम करने के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा गया: शिवकुमार

गडकरी के साथ मुलाकात के बारे में शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा ...

'गडकरी ने सकारात्मक तरीके से कुछ सुझाव दिए'

नई दिल्ली/भाषा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बेंगलूरु में यातायात जाम को कम करने के लिए राज्य सरकार से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तय करने के लिए कहा है।

प्रदेश में बेंगलूरु शहरी विकास और जल संसाधन मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे शिवकुमार ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बुधवार को चर्चा की थी।

गडकरी के साथ मुलाकात के बारे में शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बेंगलुरु में यातायात जाम को कम करने के तरीकों पर चर्चा की और उनसे यह भी पूछा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर कैसे सहयोग कर सकती है।

उन्होंने बताया, गडकरी ने सकारात्मक तरीके से कुछ सुझाव दिए। उन्होंने हमसे डीपीआर तैयार करने के लिए भी कहा है।

शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अंडरपास या फ्लाईओवर या किसी अन्य निर्माण के संदर्भ में ‘रुचि पत्र’ आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा, प्रस्ताव मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से बात करेंगे, सहयोग के लिए तैयार हैं।

About The Author: News Desk