नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने शुक्रवार को पंचशील पार्क स्थित ‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ का दौरा किया। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि गुंडुराव के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और कर्नाटक भवन के चिकित्सा अधिकारी कार्तिक भी थे। मंत्री ने क्लिनिक में उपलब्ध सुविधाओं को देखा और कर्मचारियों से बातचीत की।
गुंडुराव ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बहुत कुछ सुना था और उन्हें देखना चाहता था। मैं जानना चाहता था कि वे (आप सरकार) स्वास्थ्य नीतियों को कैसे लागू करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'दक्षिण भारत के राज्यों, जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में स्वास्थ्य हमेशा प्राथमिकता रहा है। ... हमारे यहां नम्मा क्लिनिक हैं।'
भारद्वाज ने कहा कि गुंडुराव ने उन्हें बताया कि कर्नाटक के अस्पताल कितने अच्छे हैं।
बाद में गुंडुराव ने एक ट्वीट में कहा, 'दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया, जहां बहुत कम लोग थे। कर्नाटक में हमारे क्लिनिकों में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए लैब सहित अधिक सुविधाएं हैं। मुझे लगता है कि इसे (मोहल्ला क्लिनिक) बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और मैं निराश होकर वापस आया।'
बता दें कि दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक लोगों को सामान्य बीमारियों की जांच और इलाज की निशुल्क सुविधा मुहैया कराने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का हिस्सा हैं।