बेंगलूरु/दक्षिण भारत। 162वीं एसएलबीसी बैठक शुक्रवार को विधान सौधा के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर्नाटक सरकार की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा ने की।
बैठक में केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक हरदीप सिंह अहलूवालिया, कर्नाटक सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त रमना रेड्डी ईवी, भारतीय रिज़र्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक और ओआईसी पीएन रघुनाथ, एफआईडीडी के महाप्रबंधक सुनंदा बत्रा, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक टी रमेश, केनरा बैंक के महाप्रबंधक, एसएलबीसी के संयोजक एम भास्कर चक्रवर्ती, सभी बैंकों के राज्य नियंत्रक प्रमुख और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जून तिमाही तक कुल प्राथमिकता क्षेत्र अग्रिम (पीएसए) उपलब्धि 1,08,811 करोड़ रुपए (29.72 प्रतिशत) है। कुल प्राथमिकता क्षेत्र अग्रिमों में से, कृषि उपलब्धि के तहत 47,309 करोड़ रुपए (26.66 प्रतिशत) और एमएसई/एमएसएमएसई 57,317 करोड़ रुपए (43.38 प्रतिशत) है।