ठाणे/भाषा। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में एक जौहरी के पास नकली ज़ेवरात गिरवी रख 1.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 31 जुलाई से पांच अगस्त के बीच हुई और आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उन्हें अस्पताल का बिल भरने के लिए पैसों की जरूरत है।
खड़कपाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘एक आरोपी की पहचान शम्सुद्दीन शेख के तौर पर हुई है, जो जौहरी का नियमित ग्राहक है। शेख दो व्यक्तियों को जौहरी की दुकान पर लेकर आया और उससे आग्रह किया कि सोने के ज़ेवर गिरवी रख उन्हें कर्ज़ दे दें। इसके बाद जौहरी ने उन्हें पैसे दे दिए।’
अधिकारी ने बताया कि जौहरी ने उन्हें 1.90 लाख रुपए दिए, लेकिन बाद में जब आभूषणों की जांच की तो वे नकली पाए गए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 34 (सामान्य मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दो अन्य आरोपियों की पहचान महेश कदम और कुणाल तेलवने के तौर पर हुई है और अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।