हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां रेल सौधा में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने कुछ प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इस बात पर खुशी जाहिर की कि दपरे ने वर्ष 2022-23 में केपीआई में सभी क्षेत्रीय रेलवे के बीच पहला स्थान हासिल किया है। रेल मंत्रालय द्वारा 'स्वच्छता पखवाड़ा 2022' के दौरान दपरे को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला रेलवे जोन भी घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अप्रैल से जुलाई 2023 की अवधि (यानी, वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) के दौरान, दपरे ने 2,760 करोड़ रुपए का सकल मूल राजस्व दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है।
उन्होंने उल्लेख किया कि दपरे ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। जनवरी से जुलाई, 2023 की अवधि में 21 लेवल क्रॉसिंग गेट बंद कर दिए गए, 06 रोड ओवर ब्रिज और 16 रोड अंडर ब्रिज का काम पूरा कर लिया गया है। इसी अवधि में 26 पुलों का जीर्णोद्धार किया गया है।
संजीव किशोर ने बताया कि दपरे ने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता की दिशा में कई पहल की हैं। वर्ष 2023 में 442 किलोवाट क्षमता के सौर पैनल स्थापित किए गए, जिससे जोन की कुल क्षमता 5348 किलोवाट तक बढ़ गई है। इससे बिजली शुल्क पर प्रति वर्ष लगभग 2 करोड़ रुपए की बचत हुई है।
महाप्रबंधक ने पूरे दपरे के कार्यबल की उनकी प्रतिबद्धता के लिए सराहना की।
मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद एसडब्ल्यूआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ हाई स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें अतिरिक्त महाप्रबंधक यू सुब्बा राव, दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।