तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। महारत्न पीएसयू पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. ने 16 से 18 अगस्त के दौरान होने वाले इंटर रीजन ब्रिज टूर्नामेंट का हाईसिंथ होटल में आगाज़ किया।
पावर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक (दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय) तरुण बजाज ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्टेशन आई/सी त्रिवेन्द्रम एसएस दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय महाप्रबंधक जयश्री टीजे भी मौजूद थीं। टूर्नामेंट की मेजबानी पावर ग्रिड के दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय द्वारा की जा रही है।
इसमें दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय, दक्षिणी क्षेत्र-प्रथम, पश्चिमी क्षेत्र-प्रथम सहित विभिन्न क्षेत्रों से 11 टीमें भाग ले रही हैं। हर टीम में सात (पुरुष) प्रतिभागी शामिल हैं।
तीन दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ी जोड़ी स्पर्धाओं और टीम स्पर्धा चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जो कि ब्रिज फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध केरल ब्रिज एसोसिएशन के तत्वावधान में तिरुवनंतपुरम जिला ब्रिज एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
बताया गया कि खेल को पावर ग्रिड संस्कृति का अभिन्न अंग माना जाता है। कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ सभी प्रतिष्ठानों के स्थानीय समुदायों के युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास करती है।