भाजपा ने मप्र और छग विधानसभा चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 16 अगस्त को हुई थी

विस्तृत सूची यहां देखी जा सकती है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 16 अगस्त को हुई थी।

बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

सूची के अनुसार, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह, खरसिया से महेश साहू को टिकट दिया गया है।

इसी तरह मध्य प्रदेश की सबलगढ़ सीट से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अदल सिंह कंसाना, गोहद से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा और चंदेरी से जगन्नाथ सिं​ह रघुवंशी को टिकट दिया गया है। 

विस्तृत सूची यहां देखी जा सकती है:

About The Author: News Desk