बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन संख्या 11301 उद्यान एक्सप्रेस सुबह 05.45 बजे केएसआर बेंगलूरु के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, लगभग 07.10 बजे बी1 और बी2 डिब्बों से धुआं निकलता देखा गया, तो तुरंत दमकल को सूचना दी गई। इसके बाद सुबह 7.35 बजे दमकल पहुंची और आग बुझाई। इसके कारणों की जांच की जा रही है। घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया गया कि सभी यात्री उतर चुके थे। उक्त घटना ट्रेन आने के दो घंटे बाद हुई। इससे कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। चूंकि यह खाली हो चुकी थी, इसलिए कोई भी यात्री अंदर नहीं था। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।