पाक फौज पर कहर बनकर टूट रहे आतंकवादी, आत्मघाती धमाके में 9 जवान ढेर

5 जवान घायल हो गए

चालू वर्ष की पहली छमाही में आतंकवादी और आत्मघाती हमलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में फौज पर उसके ही पाले हुए आतंकवादी कहर बनकर टूट रहे हैं। उसकी मीडिया मामलों की शाखा ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के जानी खेल जनरल इलाके में एक सैन्य काफिले पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में नौ जवानों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने एक सैन्य काफिले पर खुद को धमाका कर उड़ा दिया।

इसमें कहा गया, परिणामस्वरूप नायब सूबेदार सहित नौ जवान ढेर हो गए, जबकि पांच जवान घायल हो गए।

आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। पिछले साल नवंबर में प्रतिबंधित टीटीपी द्वारा सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में हाल के महीनों में खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।

फौज की मीडिया शाखा ने पिछले सप्ताह कहा था कि 22 अगस्त को दक्षिण वज़ीरिस्तान जिले में गोलीबारी में छह जवान ढेर हो गए। मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए थे।

जुलाई में बलोचिस्तान के झोब और सुई इलाकों में अलग-अलग सैन्य अभियानों में पाकिस्तानी सेना के 12 जवान ढेर हुए थे।

इस साल आतंकवादी हमलों से पाक फौज में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या थी। इससे पहले फरवरी 2022 में बलोचिस्तान के केच जिले में 'फायर रेड' में 10 जवान ढेर हो गए थे।

थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज द्वारा जुलाई में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वर्ष की पहली छमाही में आतंकवादी और आत्मघाती हमलों में लगातार और चिंताजनक वृद्धि देखी गई, जिसमें देशभर में 389 लोगों की जान चली गई।

About The Author: News Desk