आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में पाकिस्तान के मेजर समेत 3 जवान ढेर

तिराह घाटी में गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया

फौज की मीडिया विंग ने इसकी पुष्टि की है

उत्तरी वजीरिस्तान/खैबर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर जिलों में अलग-अलग हमलों में एक अधिकारी सहित तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। फौज की मीडिया विंग ने इसकी पुष्टि की है।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया कि उत्तरी वजीरिस्तान के मिरामशाह इलाके में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान एक मेजर सहित दो सुरक्षाकर्मी ढेर हो गए।

जैसे ही कर्मी उस स्थान पर पहुंचे, आतंकवादियों के एक दल को देखा गया और उन्हें रोक लिया गया।

आईएसपीआर ने कहा कि गोलीबारी में ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे मेजर और एक सिपाही ढेर हो गए। ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

खैबर में एक सुरक्षा अधिकारी ढेर हो गया और तिराह घाटी में गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार और शुक्रवार की रात को गोलीबारी हुई थी।

About The Author: News Desk