ग्वादर में पाकिस्तानी नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो अधिकारियों समेत 3 की मौत

हाल में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कई जवानों की जान गई है

एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया

क्वेटा/दक्षिण भारत। बलोचिस्तान के ग्वादर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पाकिस्तानी नौसेना के दो अधिकारियों और एक सैनिक की मौत हो गई। एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पाक नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के दौरान संभावित तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्ता ने कहा, दुर्घटना के परिणामस्वरूप, पाकिस्तानी नौसेना के दो अधिकारियों और एक जवान की जान चली गई।

प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सरकारी चैनल पीटीवी न्यूज ने बताया कि अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है।

About The Author: News Desk