पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बम धमाकों का दौर जारी है। पेशावर के वारसाक रोआ में सोमवार को प्राइम हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स के पास धमाके में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) का एक अधिकारी ढेर हो गया, जबकि दो नागरिकों सहित आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
वारसाक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि सुबह करीब 10:30 बजे हुए हमले में खैबर पख्तूनख्वा एफसी की मोहमंद राइफल्स रेजिमेंट के एक वाहन को निशाना बनाया गया।
उन्होंने बताया कि वाहन माचनी से पेशावर की ओर जा रहा था, जब धमाका हुआ। एसपी खान ने कहा कि परिणामस्वरूप एफसी का एक अधिकारी ढेर हो गया, जबकि छह एफसी अधिकारी और दो नागरिक भी घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि धमाका एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का उपयोग करके किया गया था। एसपी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है और बम निरोधक इकाई की रिपोर्ट धमाके की प्रकृति को स्पष्ट करेगी।
दोपहर को पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) सैयद अशफर अनवर ने घटना स्थल का दौरा किया, जहां संभावित साक्ष्य एकत्र किए गए। उन्होंने घोषणा की कि शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर कड़ी जांच शुरू कर दी गई है।