लोकसभा चुनाव के लिए जद (एस) के साथ भाजपा के 'गठबंधन' को लेकर क्या बोले येडियुरप्पा?

'राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा कर उनके सुझाव लेने का प्रयास करेंगे'

भाजपा के कद्दावर नेता ने भाजपा-जद (एस) गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा ...

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कर्नाटक में जद (एस) के साथ हाथ मिलाने पर फैसला करेंगे।

येडियुरप्पा ने कहा कि वे पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।

भाजपा के कद्दावर नेता ने भाजपा-जद (एस) गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली के नेता, अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर फैसला करेंगे। अभी तक मुझे इस पर कोई विशेष जानकारी नहीं है।'

यह पूछे जाने पर कि क्या वे कल दिल्ली जा रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भाजपा चुनाव समिति की बैठक में (केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के रूप में) भाग लेने के लिए जा रहे हैं और वहां सभी नेताओं से मिलेंगे।

'राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा कर उनके सुझाव लेने का प्रयास करेंगे।' यह पूछे जाने पर कि क्या वे यात्रा के दौरान जद (एस) के साथ गठबंधन के बारे में चर्चा करेंगे, उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, यह प्रधानमंत्री और अमित शाह पर छोड़ दिया गया है, देखते हैं चर्चा कैसे होती है ... जो भी फैसला होगा, दिल्ली नेतृत्व लेगा, हम उसका पालन करेंगे।'

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह अपेक्षा है कि विपक्ष में रहने वाली दोनों पार्टियों को एक साथ आना चाहिए। 'अगली बातचीत दिल्ली स्तर पर होगी और समस्त पक्ष-विपक्ष के बिंदुओं पर विचार करने के बाद दोनों दलों के नेता निर्णय लेंगे।'

About The Author: News Desk