दक्षिणी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे सिद्दरामैया

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन के अध्यक्ष हैं

केंद्रीय पुलिस संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेंगे

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक राज्य पुलिस बुधवार को यहां एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसमें दक्षिणी राज्यों के सभी पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

केंद्रीय पुलिस संगठनों में खुफिया ब्यूरो, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद, उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी, शिलांग, राष्ट्रीय अपराध विज्ञान एवं फोरेंसिक विज्ञान संस्थान (एनआईसीएफएस) राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) आदि शामिल हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह सम्मेलन दक्षिण भारत के राज्यों में विभिन्न पुलिस बलों के बीच क्षेत्रीय समन्वय बढ़ाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया 'दक्षिण भारत महानिदेशक समन्वय सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार तथा लक्षद्वीप समूह के पुलिस महानिदेशक और पुलिस प्रमुख शामिल होंगे।

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन के अध्यक्ष हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय पुलिस संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेंगे। दिन भर चलने वाले इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

About The Author: News Desk