श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और समूह संबद्धता का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, 'बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सेना, बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।'
लगभग 20 मिनट बाद पोस्ट किए गए अपडेट में कहा गया, 'एक आतंकवादी मारा गया। तलाश जारी है। आगे का विवरण जारी किया जाएगा।'
मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके में वन क्षेत्र में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान चल रहा है।