बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कर्नाटक में दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जद (एस) के संरक्षक व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी इस पर बातचीत कर सकते हैं।
कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य गौड़ा दिल्ली में हैं।
कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले कहा, 'आज शाम एक बैठक है। उसका नतीजा आने के बाद कल मैं आपके दिल्ली संवाददाताओं के साथ खुलकर सबकुछ साझा करूंगा।'
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, 'न तो हमने अभी तक इसके बारे में (सीटों के बारे में) सोचा है और न ही उन्होंने (भाजपा ने) इस संबंध में कोई प्रस्ताव दिया है। शाम को जब हम चर्चा करेंगे तो सभी 28 (लोकसभा) सीटों पर मौजूदा स्थिति, पहले के चुनाव में क्या स्थिति थी और साल 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद क्या स्थिति है, इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।'
यह पूछे जाने पर कि क्या आज गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा, कुमारस्वामी ने कहा, 'देखते हैं।'
इस सवाल पर कि वे दिल्ली में किससे मिलेंगे, उन्होंने कहा, 'अमित शाह (गृह मंत्री) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे उनके (भाजपा) निर्णय निर्माताओं के साथ चर्चा चल रही है। अगर जरूरत पड़ी तो नरेंद्र मोदी और देवेगौड़ा बात करेंगे।'
दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत तब से सुर्खियों में है, जब दिग्गज भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा, जो पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं, ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उनकी पार्टी जद (एस) के साथ समझौता करेगी।
हालांकि, येडियुरप्पा ने बाद में कहा कि इस संबंध में चर्चा अभी अंतिम रूप तक नहीं पहुंची है और मोदी और शाह, जो अन्य जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं, कुछ दिनों में इस मुद्दे पर चर्चा और निर्णय ले सकते हैं।
भाजपा ने कर्नाटक में साल 2019 के लोकसभा चुनावों में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके समर्थन वाली निर्दलीय (मांड्या से सुमलता अंबरीश) ने एक सीट जीती थी। कांग्रेस और जद (एस) ने एक-एक सीट जीती थी।