पीएफआई से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केरल में छापे मारे

केंद्र द्वारा पिछले साल सितंबर में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था

केरल के वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि में 12 जगहों पर छापे मारे

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के सिलसिले में सोमवार को केरल के वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि में 12 जगहों पर छापे मारे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छापे उक्त संगठन और उसके पूर्व नेताओं सहित अन्य के परिसरों में मारे गए।

बता दें कि ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियों के आरोप में केंद्र द्वारा पिछले साल सितंबर में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं, इसके कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया था।

ऐसा समझा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय कथित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में जांच कर रहा है।

About The Author: News Desk