लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची कब आएगी? शिवकुमार ने दिए संकेत

डीके शिवकुमार ने साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कई दावे किए

उन्होंने कहा- हमने 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को दावा किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा और जद (एस) द्वारा गठबंधन के फैसले के बाद दोनों पार्टियों के कई नेताओं ने उनसे संपर्क किया, अपनी नाराजगी व्यक्त की और वे कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची को जनवरी से पहले अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

शिवकुमार ने कहा, 'भाजपा-जद (एस) गठबंधन के बाद उनके कई नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और वे मुझसे बात कर रहे हैं। मुझे मुख्यमंत्री, कुछ कैबिनेट सहयोगियों और पार्टी नेताओं से चर्चा करनी होगी। मैंने उनसे (भाजपा-जद एस नेताओं से) कहा है कि चर्चा के बाद मैं संपर्क करूंगा।'

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'कई भाजपा-जद (एस) नेता - जो जीते या हारे थे - ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि वे गठबंधन से खुश नहीं हैं, क्योंकि उनसे सलाह नहीं ली गई थी। मैं पहले (कांग्रेस के) भीतर परामर्श करूंगा। मैंने पहले ही स्थानीय नेतृत्व से अपने स्तर पर अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए कहा है।'

जद (एस) ने शुक्रवार को अपने नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया।

भाजपा-जद (एस) विधायकों को पार्टी में शामिल करने की राह में आ रहे दल-बदल विरोधी कानून के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम तकनीकी समस्याओं से अवगत हैं। मैं अभी उस मुद्दे पर बात नहीं करूंगा'

यह संकेत देते हुए कि राज्य सरकार के अधिकतर मंत्रियों को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होंने कहा, ‘28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक यानी 28 मंत्रियों को नियुक्त किया गया है। वे आठ से दस दिनों में दो या तीन (उम्मीदवारों के) नाम देंगे। हम जल्द से जल्द सूची को अंतिम रूप देंगे।’

यह देखते हुए कि कोई उम्मीद कर सकता है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जनवरी से पहले ही जारी हो जाएगी, उन्होंने कहा, 'यह आश्चर्य की बात नहीं होगी, अगर हम सूची (जनवरी) से पहले भी जारी कर दें। हमने 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है।'

शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान के उस पत्र पर टिप्पणी नहीं करना चाहते थे, जिसमें कर्नाटक के नेताओं को राज्य में अधिक उपमुख्यमंत्री रखने के मुद्दे पर खुलकर चर्चा नहीं करने को कहा गया था।

प्रदेश कांग्रेस के भीतर, विशेष रूप से सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) और अल्पसंख्यक समुदायों से एक-एक उपमुख्यमंत्री यानी तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं।

इस साल मई में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए उनके और सिद्दरामैया के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कांग्रेस ने फैसला किया था कि शिवकुमार ‘एकमात्र’ उपमुख्यमंत्री होंगे।

About The Author: News Desk