बेंगलूरु बंद: अगर आज कर रहे हैं हवाई सफर तो पढ़ लें यह सलाह, वरना हो सकती है परेशानी

अकासा एयर ने यात्रियों को अपनी उड़ान के प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाईअड्डा पहुंचने के लिए कहा है

बेंगलूरु बंद के कारण स्थानीय परिवहन सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। 'बेंगलूरु बंद' के मद्देनजर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक आवागमन प्रभावित होने की आशंका के चलते विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए सलाह जारी की है।

अकासा एयर ने यात्रियों को अपनी उड़ान के प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाईअड्डा पहुंचने के लिए कहा है।

एयरलाइंस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, '26 सितंबर को बेंगलूरु में घोषित बंद के कारण हवाईअड्डे तक आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं पर असर पड़ सकता है। हम निर्बाध अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अनुशंसा करते हैं कि आप अतिरिक्त यात्रा समय की योजना बनाएं और अकासा एयर उड़ान के प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचें।'

अकासा एयर ने यात्रियों को 26 सितंबर को बेंगलूरु से यात्रा नहीं करने की स्थिति में वैकल्पिक उपलब्ध उड़ान पर फिर से बुकिंग करने का विकल्प भी दिया है।

उसने कहा, 'यदि आप 26 सितंबर को बेंगलूरु से यात्रा नहीं करने का विकल्प चुनते हैं तो हमारे अकासा केयर सेंटर को +91 9606 112131 पर कॉल करके बिना किसी अतिरिक्त लागत के वैकल्पिक उपलब्ध उड़ान पर फिर से बुक करने का अनुरोध कर सकते हैं।'

इसी तरह, स्पाइसजेट ने कहा, '26 सितंबर को घोषित बेंगलूरु बंद के कारण स्थानीय परिवहन सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा के लिए पर्याप्त समय दें और लास्ट मिनट की किसी भी परेशानी से बचने के लिए प्रस्थान समय से कम से कम 180 मिनट पहले पहुंचें।'

विस्तारा एयरलाइंस ने कहा कि उसकी उड़ानें मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। एक यात्री को दिए जवाब में उसने कहा, 'कृपया सूचित रहें कि हमारी उड़ानें वर्तमान शेड्यूल के अनुसार संचालित होती रहेंगी।' उसने किसी भी अतिरिक्त अपडेट या बदलाव के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों से जानकारी लेने की सलाह दी है।

About The Author: News Desk