कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव: बीपीसीएल को मिले 10 अवॉर्ड

इस उपलब्धि के अलावा बीपीसीएल ने कॉर्पोरेट श्रेणी में 9 अवॉर्ड और भी हासिल किए हैं

यह सम्मान बीपीसीएल की पीआर पहलों का कंपनी के स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग उद्देश्यों के साथ सहज जुड़ाव का प्रतीक है

मुंबई/दक्षिण भारत। 'महारत्न' और फॉर्च्यून ग्लोबल में शामिल 500 कंपनियों में से एक भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने 17वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में कुल 10 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए। पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) की ओर से 21 सितंबर को नई दिल्ली में इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था।

बीपीसीएल के चीफ जनरल मैनेजर (पीआर एंड ब्रांड) सैयद अब्बास अख्तर को 'इंटीग्रेटेड पब्लिक रिलेशन' के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित जीपी जयकुमार मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सांसद जुएल ओराम के हाथों मिला यह सम्मान बीपीसीएल की पीआर पहलों का कंपनी के स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग उद्देश्यों के साथ सहज जुड़ाव का प्रतीक है।

कार्यक्रम के बाद अब्बास अख्तर ने कहा, 'मैं यह सम्मान पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं। यह उपलब्धि हमारे सम्मानित भागीदारों की सहयोगात्मक भावना के साथ-साथ विभिन्न बिजनेस यूनिट और संस्थाओं को हमारे ब्रांड, मार्केटिंग और संचार टीमों से मिले अटूट समर्थन का प्रतिबिंब है। यह हमारे तालमेल और प्रभावी संचार की शक्ति के प्रदर्शन का प्रतीक है।'

इस उपलब्धि के अलावा बीपीसीएल ने कॉर्पोरेट श्रेणी में 9 अवॉर्ड और भी हासिल किए हैं।

About The Author: News Desk