एचडी कुमारस्वामी ने 'कर्नाटक बंद' के दौरान गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब जमीन, भाषा और पानी का सवाल आता है तो सभी को एकजुट होना चाहिए'

एचडी कुमारस्वामी ने 'कर्नाटक बंद' के दौरान गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की

राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कावेरी मुद्दे पर किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा बंद का असर देखा जा रहा है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को मांग की कि राज्य सरकार तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बंद के दौरान हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को रिहा करे।

Dakshin Bharat at Google News
पड़ोसी राज्य तमिलनाडु को पानी छोड़े जाने के विरोध में कन्नड़ और किसान संगठनों के एक प्रमुख संगठन 'कन्नड़ ओक्कुटा' ने शुक्रवार के बंद का आह्वान किया था।

चूंकि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कावेरी मुद्दे पर किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा बंद का असर देखा जा रहा है, कुमारस्वामी ने कहा कि 'कन्नड़ परिवार' की एकता पड़ोसी राज्य के लिए एक वेकअप कॉल होनी चाहिए।

उन्होंने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'पूरा कर्नाटक कावेरी संग्राम के लिए धड़क रहा है। आज के बंद को हर तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।' 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब जमीन, भाषा और पानी का सवाल आता है तो सभी को एकजुट होना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'सरकार को कन्नड़ भावनाओं का दमन नहीं करना चाहिए। जिन कार्यकर्ताओं को पहले हिरासत में लिया गया है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download