भाजपा का प्रहार: अशोक गहलोत 'लाल डायरी' को तो नकारते हैं, ब्लैक डिजिटल डायरी को कैसे नकारेंगे?

शहजाद पूनावाला ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कांग्रेस पर खूब हमले बोले

उन्होंने कहा- आज मैं एक ब्लैक डिजिटल डायरी लेकर आया हूं

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कांग्रेस पर खूब हमले बोले। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ​कि 'राजस्थान की लाल डायरी' के विषय में आप सभी को पता है। यह लाल डायरी है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काले कारनामों और भ्रष्टाचार की।

आज मैं एक ब्लैक डिजिटल डायरी लेकर आया हूं। जिस प्रकार राजस्थान की कानून व्यवस्था को पिछले साढ़े चार साल में अशोक गहलोत की सरकार द्वारा ध्वस्त किया गया है, वो सब इसमें दर्ज है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि केंद्र की, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया और महिलाओं को उनका संवैधानिक अधिकार दिया, लेकिन इस ब्लैक डिजिटल डायरी में आपको ऐसे प्रमाण दिखाऊंगा, जिससे सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या यह राजस्थान है, जहां महिलाओं का जीना नामुमकिन हो गया है!

शहजाद पूनावाला ने कहा कि मैं जो आपको यह तस्वीर दिखा रहा हूं, यह जयपुर के ... की है, जहां एक महिला के शव को सड़क पर अधजला छोड़ दिया गया। राजस्थान में पिछले साढ़े 4 वर्षों में महिला उत्पीड़न, बलात्कार और महिला शोषण की सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि सीकर में एक 15 वर्षीया बच्ची से गैंगरेप किया गया और उसे मारकर कुएं में फेंक दिया गया। 19-20 सितंबर को एक दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय न मिलने पर फांसी लगा ली। शिकायत करने के बाद भी राजस्थान पुलिस ने उसे अनसुना कर दिया।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि अशोक गहलोत 'लाल डायरी' को तो नकारते रहते हैं, लेकिन इस ब्लैक डिजिटल डायरी को कैसे नकारेंगे? आज जितनी घटनाएं मैंने बताई हैं, इन पर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और इंडिया गठबंधन के एक भी नेता का कोई बयान या ट्वीट नहीं आया।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि मध्य प्रदेश की एक कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने अपनी पार्टी के ही एक नेता पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी को तो अब यह कहना चाहिए कि 'लड़की हूं, तो कांग्रेस के लड़कों से कैसे बच सकती हूं!'

About The Author: News Desk