क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बलोचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार को रबीउल अव्वल जुलूस के पास आत्मघाती धमाके में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई। लगभग 50 लोग घायल हो गए।
स्थानीय अख़बार डॉन की वेबसाइट के अनुसार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) अब्दुल रशीद शाही ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की, जबकि एसएचओ मोहम्मद जावेद लेहरी ने कहा कि मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।
रायसानी मेमोरियल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी डॉ. सईद मीरवानी ने कहा कि उनके अस्पताल में दर्जनों लोगों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 20 से अधिक घायल लोगों को चिकित्सा सहायता के लिए क्वेटा रेफर किया गया है।
अस्पताल के सीईओ ने कहा, 'शवों और घायल लोगों को ले जाने का सिलसिला अब भी जारी है।' उन्होंने बताया कि 22 लोगों को मस्तुंग जिला अस्पताल ले जाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में खून से सनी लाशें और कटे हुए अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि आसपास खड़े लोग मदद के लिए पुकार रहे थे।
मस्तुंग के सहायक आयुक्त (एसी) अत्ता-उल-मुनीम ने मीडिया को बताया कि धमाका तब हुआ, जब लोग अलफलाह रोड पर मस्जिद के पास ईद-ए-मिलादुन नबी जुलूस के लिए इकट्ठे हो रहे थे।
हमलावर ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के वाहन के पास खुद को धमाके से उड़ा दिया।