बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद के समाधान के लिए संदेश जारी किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा कि कावेरी नदी को समृद्ध कर उसमें प्रचुर जल प्रवाह सुनिश्चित करने की जरूरत है।
सद्गुरु ने कहा, ‘मां कावेरी नहीं जानतीं कि हम किस राज्य से हैं, लेकिन वे पानी के घटते स्तर से जूझ रही हैं और गर्मी के महीने में सूख जाती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘बड़े पैमाने पर वृक्ष आधारित खेती की शुरुआत करना और कावेरी बेसिन के तहत आने वाले 83 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को हराभरा करना ही एकमात्र उपाय है, जिससे कावेरी नदी सालभर प्रचुर मात्रा में पानी के साथ बहती रहेगी।’
आध्यात्मिक गुरु ने कहा, 'आइए, हम कम पानी को लेकर लड़ने के बजाय मां कावेरी को सशक्त और समृद्ध करें।’
उन्होंने इस संदेश में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया, उनके कार्यालय, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके कार्यालय को भी टैग किया। उनकी इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए इससे सहमति जताई है।